Guest Lecturers Balodabazar Bharti 2025 : जिला नोडल संस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसाय के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद के विरुद्ध प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2025 से जुलाई 2026 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट फेकल्टी) के लिए आवेदन पत्र दिनांक 03.12.2025 से 09.12.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।
पद का जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पद नाम, आयु, आवेदन
पद नाम / शैक्षणिक योगयता
इंस्टूमेंट मैकेनिक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
मशीनिष्ट – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
वूड वर्क टेक्नीशियन (कारपेंटर)/वेल्डर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे।
कुल – 04 पद
मानदेय
मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू.140/- (रूपये एक सौ चालीस) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू. 15000/- (रूपये पन्द्रह हजाररूपये) मात्र मानदेय होगा।
उम्र सिमा
आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु एवं अधिकतम आयु छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार होना चाहिए।
आवेदन Guest Lecturers Balodabazar Bharti
आवदेन दिनांक 03.12.2025 से 09.12.2025 तक समय- प्रातः10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार, जिला- बलौदाबाजार भाटापारा (छ०ग०) में जमा करे।
निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
नियम व शर्ते
आवेदन पत्र पर एक से अधिक व्यवसाय /विषय अथवा एक से अधिक संस्था का नाम अंकित होने पर आवेदन को मान्य नही किया जावेगा।
स्वयं का फोटोग्राफ एवं वांछित प्रमाण पत्रों जैसे दसवीं की अंकसूची अथवा पुराना ग्यारहवीं की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, ए.टी.आई. / सी.टी.आईकी अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है, की स्व-सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
विभागीय नोटिफिकेशन – Click