---Advertisement---

District Raigarh Recruitment 2025 : समग्र शिक्षा रायगढ़ के अंतर्गत योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक की भर्ती

District Raigarh Recruitment 2025 : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक 2050/समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2025 रायपुर, दिनांक 30/06/2025 में दिए गए प्रावधान अनुसार जिले में पीएमश्री योजना अंतर्गत संचालित स्कूलों में रिक्त पदों (योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक) पर अंशकालीन निश्चित मानदेय राशि 10,000/- अक्षरांश रू. दस हजार मात्र प्रति माह पर नियुक्ति के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र तक आमंत्रित किया जाता है।

पदनाम, शैक्षणिक योग्यता, मानदेय, आवेदन सम्बंधित विवरण :-

पद नाम –

योगा प्रशिक्षक

खेल शिक्षक

शैक्षणिक योग्यता –

योगा प्रशिक्षक पद हेतु – शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थान से योगा में स्नातक डिग्री।

खेल शिक्षक पद हेतु – शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री।

मानदेय –

प्रतिमाह 10,000 रु तक दिया जावेगा।

चयन का तरीका –

स्नातक (योगा शारीरिक शिक्षा) में प्राप्तांक, प्रतिशत मेरिट क्रम के वरियता आधार पर होगा।

आयु –

आवेदक की आयु दिनांक 01-07-2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन District Raigarh Recruitment

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायगढ़ छ.ग. 496001 कलेक्टोरेट परिसर रायगढ के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित कर सकते है।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

अन्य

आवेदक को लिफाफे के उपर आवेदित पदनाम का स्पष्ट उल्लेख करना चाहिए साथ ही लिफाफे पर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनपत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी । ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेगें।

म्मीदवार छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है । सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्र संलग्न करें ।

विभागीय विज्ञापन – Click

We Have Provides Educational News Content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment