District Durg Bharti 2025 : भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु शासकीय बाल देखरेख सस्थाओं के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 15.12.2025 तक केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
पदों का विवरण, पदनाम, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन, आयु सिमा
स्टोर कीपर सह लेखापाल – वाणिज्य / अर्थशास्त्र अथवा समकक्ष विषय में स्नातक अथवा सी.ए. / आईसीडब्ल्यूए इंटर
हाउस फादर /हाउस मदर – समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / समाज विज्ञान / विधि या समकक्ष सामाजिक विषयों में स्नातक
पीटी इस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं एवं योग में डिग्री / डिप्लोमा /बीपीएड
एजुकेटर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं बी.एड.
कला एवं काफ्ट सह संगीत शिक्षक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं
रसोईया – कक्षा आठवीं पास
सहायक सह रात्रि चौकीदार – कक्षा पांचवी पास
कुल – 14 पद
वेतनमान – न्यूनतम वेतनमन प्रतिमाह 7944 /- रु दिया जावेगा एवं अधिकतम वेतनमान प्रतिमाह 18,536 /- रु दिया जावेगा, पद के अनुसार।
उम्र सिमा – सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया District Durg Bharti
आवेदक को आवेदन दिनांक 15.12.2025 सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग परिसर, दुर्ग में निर्धारित तिथि तक (केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से) प्रस्तुत करना होगा।
आवेदक को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि – 15.12.2025
अन्य विवरण
आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
आयु के प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंक सूची मान्य होगी।