CMHO Ambikapur Recruitment 2025 : अम्बिकापुर जिला सरगुजा अन्तर्गत संचालित आई.सी.टी.सी. में मानव संसाधन की संविदा भर्ती किये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान की गई हैं। उक्त के सबंध में जिले स्तर पर संचालित कार्यक्रम एवं पदनामवार रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति दिनांक 11.12.2025 तक के लिये किया जाना है। संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया निम्नानुसार तिथि समय में किया जाना है। योग्य /पात्र उम्मींदवारों को निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र के साथ स्पष्ट एवं त्रुटिरहित आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्टर पोस्ट से कार्यालय में कार्यालयीन कार्य दिवस (अवकाश दिवसों को छोड़कर) समय: 10:30 से 05:00 तक आमंत्रित किया जा रहा है।
पदों का विवरण शैक्षणिक योग्यता, पद नाम, आयु, आवेदन
पद नाम – लैब टेक्नीशियन
कुल – 02 पद
वेतन – 21,000 /- रु
शैक्षणिक योग्यता
Essential Qualification &Experience :- Graduate in medical laboratory technology (B.S.C.); With Minimum 01 year Experience after Graduation.
Or
Diploma in medical Laboratory technolgy (DMLT) With minimum 02 year Experience After Diploma The service of existing LTs who do not hold a DMLT may be continued if they have done a certificate course in medical laboratory technology and have more than 5 year of Experience of working in the ICTC/PPCT/ART Centre’s under the national AIDS Control Programme.
Other Expertise Required a) Working Knowledge of Computers.
आयु – आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष।
आवेदन CMHO Ambikapur Recruitment
इच्छुक आवेदक निर्धािरित प्रारूप में आवेदन सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों को स्वप्रमाणित कर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर जिला सरगुजा में उपरोक्त वर्णित तिथि तक पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट / रजिस्टर पोस्ट से कार्यालय में प्रस्तुत करें।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं समस्त आवश्यक दस्तावेजों को एक साथ टैग लगा कर (धागे में बांध कर) लिफाफे मे सीलबंद कर प्रस्तुत करेंगे।
अन्य
आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस संबंध में समक्ष अधकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
शासकीय /अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीद्वारों को अपने नियोक्ता संस्था / नियुक्तिकर्ता अधिकारी से विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात् का बना हुआ अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र में संलग्न करना अनिवार्य होगा।
उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।