Bijapur Placement Camp 2025 : निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 250 पदों पर भर्ती किया जायेगा।
अतः इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार-कार्ड के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
पदों का विवरण Bijapur Placement Camp
| पद का नाम | वेतनमान प्रतिमाह | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
| मशीन ऑपरेटर | 17,000 रु से 18,000 रु तक | 12th PASS OR ANY DEGREE OR ITI (ANY TRADE) OR Diploma (Mech,Elect,Rubber Tech,Instrumentation, Chamical) |
कार्य क्षेत्र – Dahej, Bharuch Gujarat
आवेदन
आवेदन प्रक्रिया पूर्णत ऑनलाईन है आवेदक लिंक में जाकर रोजगार मेला टैब में आगामी रोजगार मेला पर क्लिक करें जिसमें बीजापुर जिले के लिंक में लॉग इन कर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंप स्थल पर भी सहायता की जाएगी। आवेदक को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। आवेदक के पालक भी जानकारी प्राप्त करने हेतु उपस्थित हो सकते है।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है।
स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कलेक्टर परिसर,जिला बीजापुर छत्तीसगढ़