Lab Technician Bijapur Recruitment 2026 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के विज्ञापन क्रमांक 11/61044/2026/ मुचिअ / DME / बीजापुर दिनांक 01/01/2026 के तहत् डीएमएफ मद से विभिन्न पैरामेडिकल पदों भर्ती के संबंध में विज्ञापन जारी की गयी है, उक्त विज्ञापन के लैब टैक्नेशियन के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
पदों का विवरण, पदनाम, शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन
पदनाम/वेतन/शैक्षणिक योग्यता
लैब टेक्नीशियन – 12,866 रु
- DMLT/BMLT / पैथालॉजी में पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में 15/01/2026 अनिवार्य पंजीयन।
- कुल – 04 पद
आयु सिमा
अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष से कम न हो।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकारी के नोटिफिकेशन देखे।
Lab Technician Bijapur Recruitment आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बीजापुर छ.ग. के पते पर आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मलित होकर आवेदन प्रेषित कर सकते है।
वॉक-इन-इंटरव्यू – 15/01/2026
अन्य
आयु के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या शाला का दाखिल खारिज पंजी / कक्षा 5वीं / 8वीं / 10वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज़ सत्यापन के समय अंकसुची की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा, तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा।