---Advertisement---

WCD Narayanpur Recruitment 2026 : महिला एवं बाल विकास अंतर्गत नारायणपुर में भर्ती

WCD Narayanpur Recruitment 2026 : मिशन शक्ति अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु जिले मे सखी निवास स्थापित किये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस हेतु जिले मे योजनांतर्गत भारत शासन के निर्देशानुसार संविदा / एकमुश्त वेतन के कुल 05 पद एवं आउटसोर्सिंग के कुल 03 पद स्वीकृत है उक्त पदों की पूर्ती किए जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में संलग्न दर्शाये गए विवरण के अनुरूप योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थियों एवं आउटसोर्सिंग सर्विस एजेंसी से दिनांक 26/12/2025 से 09/01/2026 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

पदों का विवरण, पदनाम, शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन

पदनाम/वेतन/शैक्षणिक योग्यता

प्रबंधक – 18420 रु

  • सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान समाजशास्त्र मे स्नातक

वार्डन – 14200 रु

  • किसी भी विषय मे स्नातक

केयर टेकर – 5766X3 (अर्द्धकालीन सेवाप्रदाता)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / शिक्षण संस्थान से हायर सेकेन्डरी / 10+2 या समकक्ष

सुरक्षा गार्ड/ चौकीदार – 11360X3

  • आउटसोर्सिंग सर्विस से पद भरा जायेगा

आयु सिमा

सखी निवास के प्रबंधक एवं वार्डन पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 को 25 वर्ष से कम न हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो ।

सखी निवास में शेष पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 को 25 वर्ष से कम न हो।

आवेदन WCD Narayanpur Recruitment

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर कलेक्ट्रेड के सामने जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत करे।

अंतिम तिथि – 09/01/2026

अन्य

आयु के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या शाला का दाखिल खारिज पंजी / कक्षा 5वीं / 8वीं / 10वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज़ सत्यापन के समय अंकसुची की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।

कोई भी उम्मीदवार,जिसने विवाह के लिये निर्धारित न्युनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिए हों,नियुक्ति के लिए पात्र नही होगी।

चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को राशि 50/- रूपये के स्टॉप पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

नोटिफिकेशन

We Have Provides Educational News Content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment