---Advertisement---

Mahila Baal Vikas Narayanpur Bharti 2025 : महिला एवं बाल विकास नारायणपुर में भर्ती

Mahila Baal Vikas Narayanpur Bharti 2025 : कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नारायणपुर में प्रबंधक, वार्डन, केयर टेकर एवं सुरक्षा गार्ड/चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है निर्धारित प्रारूप में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पदनाम, आयु, आवेदन, अन्य

पदनाम/अनिवार्य योग्यता/वेतन

प्रबंधक – 18,420 /- रु प्रतिमाह

  • सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान समाजशास्त्र मे स्नातक उपाधि।

वार्डन – 14200 /- रु प्रतिमाह

  • सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि।

केयर टेकर – 5766X3 (अर्द्धकालीन सेवाप्रदाता) /- रु

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्थान से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।

सुरक्षा गार्ड / चौकीदार – 11360X3 /- रु

  • आउटसोर्सिग सर्विस से पद भरा जायेगा

उम्र सिमा

अभ्यर्थी की आयु 01/01/2025 की स्थिति में 25 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन Mahila Baal Vikas Narayanpur Bharti

आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र निचे दिए गए Online Application Form के लिंक पर जाकर ध्यान पूर्वक आवेदन कर सकते है।

अन्य

कोई भी उम्मीदवार,जिसने विवाह के लिये निर्धारित न्युनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिए हों, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगी।

चयन होने की स्थिति मे चयनित अभ्यर्थी को राशि 50/- रूपये के स्टॉप पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज़ स्वप्रमाणित किया जायेगा।

नोटिफिकेशन

Online Application Form

We Have Provides Educational News Content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Mahila Baal Vikas Narayanpur Bharti 2025 : महिला एवं बाल विकास नारायणपुर में भर्ती”

Leave a Comment