---Advertisement---

PSSOU Bilaspur Bharti 2025 : पं. सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर में विभिन्न पदों की सीधी भर्ती

PSSOU Bilaspur Bharti 2025 : पंडित सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में निम्नलिखित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विषयों में अध्ययन एवं अध्यापन कार्य हेतु योग्य एवं निर्धारित अहर्ताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

पदों का विवरण, पदनाम, शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन, अन्य

पद – अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक

विषय पद संख्या
शिक्षा 07 पद
वाणिज्य 03 पद
प्रबंधन 03 पद
संगणक (कंप्यूटर) विज्ञानं 03 पद
अंग्रेजी 02 पद
हिंदी 02 पद
छत्तीसगढ़ भाषा 02 पद
समाजशास्त्र 02 पद
समाजकार्य 02 पद
राजनीती विज्ञानं 02 पद
संस्कृत 02 पद
गणित 02 पद
इतिहास 01 पद
अर्थशास्त्र 01 पद
पुस्तकालय विज्ञानं 02 पद
वनस्पति शास्त्र 01 पद
भौतिक शास्त्र 01 पद
जंतु विज्ञानं 01 पद
रसायन शास्त्र 01 पद

शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

आयु सिमा – अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु अधिकतम आयु 65 वर्ष तक।

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।

आवेदक प्रक्रिया PSSOU Bilaspur Bharti

आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित दिनांक 31.12.2025 को सांय 05:00 बजे तक पता-कुलसचिव, पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर, कोनी बिरकोना मार्ग, पिन कोड-495009 का पते में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त कर) आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

अन्य

आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण-पत्र, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सेट/नेट, एम.फील/पी-एचडी. अनुभव प्रमाण-पत्र सलग्न करे

अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवेदक लिफाफे के ऊपर अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन उल्लेखित करते हुए विषय का नाम तथा बाएं भाग में प्रेषक का नाम, पता, मोबाइल नंबर स्पष्ट उल्लेखित करेंगे।

नोटिफिकेशन

We Have Provides Educational News Content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment