District Janjgir-Champa Bharti 2025 : कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में गठित चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला /विकासखण्ड स्तर पर स्वीकृत रिक्त पद लेखा सह एमआईएस सहायक (संविदा) पद हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 08.12.2025 तक कार्यालयीन समयः- 5.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
पद का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पद नाम, आवेदन, आयु
पद नाम – लेखासह एम.आई.एस. सहायक
शैक्षणिक योग्यता – शिक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण । मान्यता प्राप्त संस्था विश्वविद्यालय से कम्प्युटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
वेतनमान – 23,350 रु
पद संख्या – 01 पद
आयु सिमा – आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छुट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी।
आवेदन – निर्धारित प्रारूप में आवेदन सिर्फ पंजीकृत /स्पीड डाक के माध्यम से दिनांक :12:392 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जिला पंचायत,जांजगीर-चांपा कार्यालय में ही स्वीकार किये जायेंगे।
अन्य District Janjgir-Champa Bharti
आवेदक, जिसने विवाह के लिये निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगे। इस सबंध में आवेदक द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करना होंगा।
अपूर्ण/ अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
न्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
विभागीय नोटिफिकेशन – Click