District Balod Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड स्तर के जनपद पंचायतों में रिक्त पद लेखा सह MIS सहायक (संविदा) पदों पर भर्ती हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 05.12.2025 को कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
पदों का विवरण शैक्षणिक योग्यता, पदनाम, आवेदन, नियम एवं शर्ते
पदनाम – लेखा सह MIS सहायक
कुल – 01 पद
एकमुश्त मासिक वेतन – 23,350 रु
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण।
मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
अनुभव – स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय अर्द्धशासकीय/ शासकीय वित्त पोषित शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
आयु – आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी।
आवेदन
निर्धारित प्रारूप में आवेदन सिर्फ पंजीकृत/ स्पीड डाक के माध्यम से दिनांक 14.11.2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जिला पंचायत बालोद कार्यालय में ही स्वीकार किये जावेंगे।
नियम एवं शर्ते District Balod Recruitment
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी।
अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी।